क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि और उनकी टीम ने कोरोना को मात देने में निभाई भूमिका
मेडिकल कॉलेज से वंचित तथा स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भारी कमी की वजह से चिकित्सा क्षेत्र में बिहार के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े मुंगेर जिला में क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट के रूप में पिछले करीब 3 वर्षों से योगदान देने वाले जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी डॉ नागमणि मुंगेर जिला के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए एक मसीहा के रूप में उभर कर सामने आए हैं। 2020 में कोविड-19 का प्रथम फेज हो या 2021 में कोविड-19 का द्वितीय फेज डॉक्टर नागमणि एवं उनकी टीम ने मुंगेर तथा आसपास के जिलों के कोविड के मरीजों के लिए अपने संघर्षपूर्ण सेवा कार्य से कोरोना जैसे महामारी का डटकर सामना किया और कोरोना को पूरी तरह से मात देने में सफलता हासिल की जिसका नतीजा है कि ऑक्सीजन की कमी झेलने के बावजूद सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि ने अस्पताल के संचालक डॉ पवन कुमार, जिला पदाधिकारी रचना पाटिल, सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार सहित कोविड के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं पूरी चिकित्सीय टीम के सहयोग से मुंगेर जिला म
Comments
Post a Comment