आगामी 1 फरवरी को संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के समक्ष रखेंगे वित्त रहित कर्मियों का मुद्दा : जिला सचिव उदय चंद्र

 


जमालपुर। बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ मुंगेर जिला इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार को डॉ यूपी वर्मा अच्छुराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में वित्तरहित कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 1 फरवरी को संघ के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ अमोद कुमार सिंह ने कहा कि करीब 36 वर्षों से नियमितीकरण की आस लगाए वित्त रहित शिक्षा कर्मी अनवरत रूप से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अपना योगदान देते आ रहे हैं। सरकार की उपेक्षा का दंश झेलने के बावजूद सरकार के एक अभिन्न अंग के रूप में सामाजिक संरचना को शिक्षा दान के माध्यम से मजबूत बनाते आ रहे हैं। बावजूद सरकार हमारी मांगों को ना तो पूरा कर रही है और ना ही हमें नियमित रूप से अनुदान ही दिया जा रहा है। जिला सचिव उदय चंद्र ने कहा कि "समान कार्य के बदले समान वेतन सरकार का दावा आज खोखला साबित हो रहा है"। वित्तरहित कर्मियों को नियमित वेतनमान से जोड़ने, सेवा समायोजन एवं सभी सरकारी लाभ दिए जाने की मांगों को उठाते हुए आगामी 1 फरवरी को पटना के नृत्य एवं कला संस्थान परिसर में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बीच में स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे। संघ के सदस्य डॉ अनिरुद्ध प्रसाद अंबेडकर, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संजय सिंह, श्याम शाह, दिलीप कुमार, अरुणा सिंह, पंकज कुमार राय, संजय कुमार सहित अन्य वित्तरहित कर्मियों ने कहा कि सरकार के खिलाफ वित्तरहित कर्मियों का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। सरकार शिक्षकों पर चाहे जितनी लाठियां बरसा दे शिक्षक अपने हक के लिए सरकार के साथ वार्ता भी करेंगे और मांगे पूरी नहीं होने तक सरकार को जगाने का भी प्रयास करते रहेंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंगेर जिला इकाई की ओर से दर्जनों वित्त रहित कर्मी पटना पहुंचेंगे और अपनी मांगों को बिहार के उप मुख्यमंत्री के समक्ष जोरदार ढंग से रखेंगे।

#teacher, #BiharEducation, #bseb, #VittarahitShikshak, #nitish, #nitishkumar, #SamePaymentForSameWork, #Bihar, #BiharGoverment, #jamalpur, #munger, #sadhu, #UdayChandra,

Comments

Popular posts from this blog

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि और उनकी टीम ने कोरोना को मात देने में निभाई भूमिका

पूर्णियाँ : कोरोना से सतर्क रहे नवजात शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाऐं

अररिया : थैलेसीमिया के मरीजों की इम्युनिटी लेवल होता है कमजोर