अररिया : टीका के पहले डोज के 45 दिन बाद शरीर में बनती है एंटीबॉडी : डीएम




अररिया। जिला सदर अस्पताल में शनिवार को कोविड-19 के देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सदर अस्पताल परिसर स्थित टीकाकरण सत्र स्थल पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार, डीपीएम रेहान असरफ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। अभियान के तहत पहला टीका सदर अस्पताल के सफाई कर्मी संतोष कुमार मल्लिक को लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को पुष्पगुच्द भेंट कर सम्मानित भी किया गया। टीकाकरण के पश्चात सभी लाभार्थी को 30 मिनट तक मेडिकल सुपरविजन में रखा गया। इसके बाद ही उन्हें अपने घर लौटने की इजाजत दी गयी। टीकाकरण अभियान के उद्घाटन से पूर्व मौके पर मौजूद प्रशासन व स्वास्थ्य के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री के अविभाषण को गंभीरता पूर्वक सुना। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि जिले में विधिवत तरीके से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी है। शुरू में टीका लगाने के लिये अलग-अलग समूह के लोगों का चयन किया गया है।  ताकि लोगों के मन में ये विश्वास पैदा किया जा सके कि टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच किसी तरह का अंतर नहीं किया जायेगा। कोरोना के खिलाफ जारी हमारी जंग में हमारे फ्रंटलाइन वर्कस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जाना है। डीएम ने कहा पहले डोज के 28 दिनों बाद टीका का दूसरा डोज दिया जाना है।


टीका लगाने के 45 दिन बाद तक सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना जरूरी 
मौके पर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि जिले में विधिवत तरीके से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर सदर अस्पताल के सफाई कर्मी संजय मल्लिक को पहला टीका लगाया गया है. तो वहीं दूसरा टीका सदर अस्पताल के डाटा इंट्री ऑपरेटर धमेंद्र कुमार व तीसरा टीका एएनएम लवली कुमारी को लगाया गया.| टीकाकरण के पश्चात उन्हें 30 मिनट तक उन्हें मेडिकल सुपरविजन टीम की के गहन निगरानी में रखा गया.| टीका का किसी तरह विपरित प्रभाव नहीं दिखने पर उन्हें घर भेज दिया गया है.| डीएम ने कहा कि शुरू में टीका लगाने के लिये अलग-अलग समूह के लोगों का चयन किया गया है |. ताकि लोगों के मन में ये विश्वास पैदा किया जा सके कि टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच किसी तरह का अंतर नहीं किया जायेगा.| कोरोना के खिलाफ जारी हमारी जंग में हमारे फ्रंटलाइन वर्कस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है|. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जाना है.| डीएम ने कहा पहले डोज के 28 दिनों बाद टीका का दूसरा डोज दिया जाना है|. दूसरे डोज दिये जाने के 14 दिनों बाद शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है.| लिहाजा उन्होंने सभी लाभुकों को अगले 45 दिनों तक कोरोना बचाव संबंधी उपायों पर गंभीरता से अमल करने की अपील की.| उन्होंने कहा कि रविवार, गुरुवार व शुक्रवार को छोड़ कर सप्ताह के शेष दिन में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा.| टीकाकरण के पहले दिन जिले के पांच सत्र स्थलों पर लगभग 500 लोगों को टीकाकृत किये जाने की बात डीएम ने कही|. 

टीकाकरण के पश्चात कहीं से कोई शिकायत नहीं आयी या है  सामने 
टीकाकरण अभियान के सफल संचालन पर खुशी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने कहा कि जिले के सभी पांच टीकाकरण सत्र स्थलों पर सफलता पूर्वक टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है.| प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये कुल 9364 लोगों को चिह्नित चिन्हित किया गया है|. इसमें पहले दिन पांच सत्र स्थल मिलाकर कुल 500 लोगों को टीका लगाया जाना है.| पहले चरण में स्वास्थ्य व आईसीडीएस के अधिकारी व कर्मियों को टीका लगाया जायेगा|. टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर सभी सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिनियुक्त हैं है|. टीकाकरण के पश्चात लाभुकों को आधा घंटे तक मेडिकल टीम के सुपरविजन में रखा जा रहा है.| अब तक किसी लाभुक द्वारा किसी भी तरह की के परेशानी की शिकायत सामने नहीं आयी है.| टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने की बात उन्होंने कही.| 
सत्र स्थलों पर दिखे बेहतर इंतजाम 
सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण के रख-रखाव के लिए हेतु पूर्व से ही कोल्ड चेन चैन की सुचारू व्यवस्था व्यस्व्स्था की गयी थी.|  वैक्सीन को सत्र स्थल पर नियमनुसार रखा गया था एवं उपयोग में लाया जा रहा था.| सभी केन्द्रों पर कोविड मापदंडों यथा मास्क एवं सैनिसेनिटाताईइजर का उपयोग और था सामाजिक दूरी का पालन किया  गया.| लाभार्थी के बैठने के लिए हेतु प्रतीक्षालय एवं अवलोकन के लिए हेतु अवलोकन कक्ष में उचित साधनों का भी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया था.|  
उद्घाटन के मौके पर थे मौजूद 
सदर अस्पताल परिसर में स्थित टीकाकरण सत्र स्थल के उद्घाटन के मौके पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार, सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, अररिया पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ एके चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी मो मुस्ताक, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.|

Comments

Popular posts from this blog

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि और उनकी टीम ने कोरोना को मात देने में निभाई भूमिका

पूर्णियाँ : कोरोना से सतर्क रहे नवजात शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाऐं

अररिया : थैलेसीमिया के मरीजों की इम्युनिटी लेवल होता है कमजोर