शिल्पी फाउंडेशन ने पतंगबाजी के माध्यम से कोरोना से बचाव का दिया संदेश




जयपुर। राजधानी जयपुर के गोपालपुरा बाईपास इलाके में शिल्पी फाउंडेशन के तत्वावधान में आज मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां महिलाओं ने पतंग उड़ा कर,तिल के लड्डू खिलाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया । महिलाओं ने भी पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।इस दौरान कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिहाज से पतंगों पर स्लोगन लिखकर उड़ाए गए।पतंगों पर कोरोना से बचाव रखने के कई अलग अलग स्लोगन लिखे गए।फाउंडेशन की संचालिका शिल्पी अग्रवाल ने कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया। दौरान कमलेश सोनी, सरिता, विजय सरोज अग्रवाल, भार्गवी जगधारी ,चंदा सोनी, वसुंधरा यादव, पूजा, मोना, गीता यादव सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

 

संवाददाता- अजय सिंह (चिंटु)

Comments

Popular posts from this blog

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि और उनकी टीम ने कोरोना को मात देने में निभाई भूमिका

पूर्णियाँ : कोरोना से सतर्क रहे नवजात शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाऐं

अररिया : थैलेसीमिया के मरीजों की इम्युनिटी लेवल होता है कमजोर