जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से गांधी टोला रामपुर में आम लोगों की सुनी गई समस्या
जमालपुर। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित गांधी टोला रामपुर के स्थानीय निवासियों के द्वारा जमालपुर विधायक के नाम प्रेषित आवेदन के आधार पर जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी टोला पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम चलाया गया। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष साईं शंकर के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी।
स्थानीय ग्रामीणों ने सर्वप्रथम बिजली की समस्या से रूबरू कराते हुए बताएं कि गांधी टोला में जर्जर खम्भों, बांस एवं लोहे के पाइप के सहारे बिजली का तार घर-घर पहुंचाया गया है। हल्की हवाएं चलने के बाद यह जर्जर विद्युत खंभा एवं बांस के सहारे झूल रही जर्जर तार भी अक्सर टूट कर गिर जाती है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं हर समय यह डर बना रहता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। दर्जनों लिखित आवेदन विद्युत विभाग को दिए जाने के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने गली एवं नाली की समस्याओं से भी प्रतिनिधियों को अवगत कराया। विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि के रूप में गांधी टोला रामपुर पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष साईं शंकर ने लोगों की समस्या सुनने के बाद बताया कि गांधी टोला रामपुर में महादलित परिवार के लोगों की समस्याओं को दूर करने में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही की जाती है। क्षेत्र में विद्युत की समस्या के अलावा साफ-सफाई, गली और नाली, मजदूरों के लिए आवश्यक लेबर कार्ड, गरीब शोषित एवं वंचित परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होना बहुत बड़ी समस्या है।
स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के सहयोग से इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाना है। समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा चुका है। मौके पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मंत्री ब्रह्मदेव चौरसिया, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष आरके मंडल, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, मोहम्मद इनाम आलम, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिप्रसाद महतो निषाद, मोहम्मद एनुल, दीपक कुमार, नौशाद आलम, संजीत पासवान के अलावा स्थानीय लोगों में महेश कुमार दास, रामनाथ दास, शंभू दास, विवेक दास, दुर्गा दास, आदित्य कुमार, सुरेंद्र दास, विकास कुमार, सोनू कुमार, बंटी कुमार, कृष्णा दास, जोगी दास, रोहित दास मुख्य रूप से मौजूद थे।
#Congress, #INC, #IndianNationalCongress, #SaiShankar, #CongressParty, #JamalpurCongressCommittee, #NagarParishad, #Jamalpur, #Munger, #Bihar, #India, #Jansamvad, #Grievance,
Comments
Post a Comment