राजस्थान के पाली जिला में स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोनावायरस से बचाव का टीका
पाली। जिले में शनिवार का दिन कोरोना वैक्सीन के नाम रहा। पाली जिले के लोगों के लिए शनिवार राहत भरा रहा। पाली जिले में पांच जगहों पर 426 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया। पाली जिले में इस कोराना टीकाकरण अभियान का आगाज बांगड़ अस्पताल में संचालित हो रहे एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से हुआ जहां केंद्र के प्राचार्य केसी सैनी ने लगाया। इसके बाद दूसरा टीका भी इसी केन्द्र में कार्यरत ट्यूटर एवं सैनी की पत्नि जिस्मा जोन ने लगाया। कोरोना टीकाकरण के कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप, एसडीएम उत्सव कौशल पहुंचे जहां उन्होंने जिला मुख्यालय पर बनाए गए टीकाकरण सेशन साइट का निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली जिले में शनिवार 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया। इसको लेकर चिकित्साकर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। पिछले वर्ष मार्च माह से खौफ के साए में जी रहे पाली जिले के लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में शनिवार 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पांच सेंटर्स पर लगाई गई, जिसमें पाली शहर में बांगड़ अस्पताल संचालित हो रहे एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को, जिला अस्पताल बांगड़ अस्पताल में बूथ एक पर 81, जीएनएमटीसी में 75, राजकीय मेडिकल काॅलेज में 70 व सोजत राजकीय चिकित्सालय में 100 चिकित्साकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकारण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद ही शुरू किया गया। जिला स्तरीय समारोह का आगाज एएनएमटीसी में किया गया। यहां पर सबसे पहले कोरोना का वैक्सीन इस केंद्र पर चिकित्साकर्मी पारसमल कुमावत ने केन्द्र के प्रिंसीपल केसी सैनी को लगाया। यहां पर किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर अंशदीप ने भी निरीक्षण किया तथा प्रक्रियाओं के बारे जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल, डीडीडब्ल्यू के डीपीसी डाॅ.विजेन्द्रपालसिंह, आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन, डीपीएम भवानीसिंह, यूपीएम जितेन्द्र परमार, डीएएम प्रवीण राणासरिया, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, डीएनओ विवेकपाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
#covaxin, #vaccine, #vaccination, #hospital, #health, #doctor, #rajasthan, #jaipur #india, #covid19, #corona, #covishield, #sanitation, #PM, #modi, #PrimeMinister, #healthcare, #pandemic, #coronavirus, #SocialDistance,
Comments
Post a Comment