"सुशासन के क़ब्रगाह से एनसीपी ने निकाला बिहार को विशेष राज्य के दर्जा का मुद्दा"



मुंगेर। एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित लोहा पट्टी चौक को अनुराग चौक का नामकरण देते हुए धरना स्थल को "सुशासन के क़ब्रगाह की संज्ञा दी।

उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा नीतीश कुमार ने दफन कर दिया था जिसे एनसीपी ने सुशासन के कब्रगाह से निकाल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा की लड़ाई लड़ेगा। नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्ज़ा के मुद्दा का इस्तेमाल अपनी सत्ता को मजबूत बनाने और भाजपा को ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं। और अपने उद्देश्य में सफल होते ही इसे दफ़न कर देते हैं। लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा की इमानदार लड़ाई बिहार के कोने-कोने से दिल्ली तक लड़ी जाएगी। अंतर्जातीय अन्तर्धर्मीय कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि एनसीपी नेता संजय केशरी के नेतृत्व में प्रत्येक जिला के वकालतखाना में हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिवक्ताओं का समर्थन हासिल किया जाएगा।
इस अवसर पर मनोरंजन कुमार सिंह, आजाद शर्मा, दयानंद यादव, राजीव कुमार शर्मा, मो० तनवीर अख्तर, सुबोध छवि, राहुल सिंह, पप्पू मंडल, रोबिन शर्मा, ममता देवी, सोनी सिन्हा, शोभा देवी, किरण देवी, बेबी देवी एवं प्रमोद शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ नागमणि और उनकी टीम ने कोरोना को मात देने में निभाई भूमिका

पूर्णियाँ : कोरोना से सतर्क रहे नवजात शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाऐं

अररिया : थैलेसीमिया के मरीजों की इम्युनिटी लेवल होता है कमजोर