किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में सफाईकर्मी बेला देवी को दिया गया टीके का पहला डोज


सदर अस्पताल सहित जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों की हुई वेबकास्टिंग,  जिला पदाधिकारी ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन 

किशनगंज| वैश्विक महामरी कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की | इधर किशनगंज  जिले के सदर अस्पताल से टीकाकरण का उद्घाटन एवं शुभारम्भ जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और सांसद डॉ जावेद द्वारा किया गया| जिला पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को सदर अस्पताल सहित जिले में 5  स्थलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ की गयी है | जिला पदाधिकारी ने अपने सन्देश में कहा कि आज जिले के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है | पिछले एक साल से जिलावासी कोरोना महामारी से जूझ रहे थे | इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है | उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद लाभार्थी को कोई परेशानी होने की बात सामने नहीं आई है | टीकाकरण के बाद लाभार्थी को अवलोकन रूम में 30 मिनट रखने की व्यवस्था की गयी है | जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से तैयारी में लगे थे | टीकाकरण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए  अलग से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी | जिला पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल एवं माता गुजरी मेडिकल कॉलेज  स्थित टीकाकरण केंद्र का पर्यवेक्षण खुद उनके द्वारा किया जा रहा है जबकि अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर जिले के उच्च स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं | जिले के टीकाकरण सत्र स्थलों की शुरुआत एवं उद्घाटन का सिलसिला सुबह 11:30 बजे तक चलता रहा | माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण सत्र स्थल का उद्घाटन भी जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया | अन्य सत्र स्थलों का उद्घाटन सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकत्सा पदाधिकारियों द्वारा किया गया | 
 

सफाई कर्मी बेला देवी को दिया गया टीके का पहला डोज, 30 मिनट तक  किया गया अवलोकन अवोलोकन :

सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन  ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में स्थित टीकाकरण सत्र स्थल से टीकाकरण का कार्य आरम्भ हुआ | जिले में प्रथम टीका सदर अस्पताल की के सफाई कर्मी बेला देवी , ठाकुरगंज सामुदायिक समुदैयिक केंद्र में राष्ट्रीय राष्टीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के डॉ कमल किशोर , ठाकुरगंज सामुदायिक समुदैयिक केंद्र में फार्मासिस्ट संतोष कुमार झा , पोठिया सामुदायिक समुदैयिक केंद्र में आशा कार्यकर्त्ता दोलन देवी, एवं माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में डेन्टल ओपी  पि डी में कार्यरत  आदर्श कुमार को टीका टिका लगाया गया |  टीका लगाने के उपरांत सभी कर्मी को 30 मिनट के अवलोकन के लिए भी सत्र स्थल के अवलोकन कक्ष में रखा गया | लाभार्थी को टीका लगने के बाद किसी भी तरह के परेशानी की बात नहीं हुई है | जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम सभी 5  टीकाकरण सत्र स्थल से कुल 500  लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है | टीकाकरण को लेकर सभी सत्र स्थलों पर लाभार्थी काफी उत्सुक नजर आये | जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने बताया की पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।

 

टीके के दो खुराक के बीच होगा लगभग एक महीने का अंतर, खुराक पाने के बाद भी मास्क पहनना है जरूरी जरुरी :

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पहली एवं दूसरी डोज लगाने के बीच लगभग एक माह का अंतर रखा जायेगा | प्रतिरक्षित लोगों को कोविड – 19 टीका के की अगले अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।लाभार्थी को दूसरा डोज देने के बाद ही उनके शरीर में कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता वोक्सित होगी इम्मुनिटी का विकास हो पायेगा | इसलिए यह जरूरी जरुरी है कि टीका लगने के बाद भी मास्क का उपयोग करते रहें | उन्होंने बताया कि पहले चरण में निजी एवं सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों, आई.सी.डी.एस. कार्यकर्त्ताओं, सफाई कर्मियों आदि को को-विन पोर्टल पर पंजीकृत पजीकृत किया गया था | ऐसे ही लाभार्थियों को जिले में स्थापित 5 केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा|  


वैक्सीन के रख-रखाव हेतु सुदृढ़ दिखी व्यवस्था, कोविड मानकों का हुआ पालन :

सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण के रख-रखाव हेतु पूर्व से ही कोल्ड चेन चैन की सुचारू व्यवस्था व्यस्व्स्था की गयी थी | वैक्सीन को सत्र स्थल पर नियमनुसार रखा गया था एवं उपयोग में लाया जा रहा था | सभी केन्द्रों पर कोविड मापदंडों यथा मास्क एवं सैनिसेनिताईटाइजर का उपयोग और था सामाजिक दूरी का पालन किया गया | लाभार्थी के बैठने हेतु प्रतीक्षालय एवं अवलोकन हेतु अवलोकन कक्ष में उचित साधनों का भी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया था | सदर अस्पताल के टीकाकरण सत्र स्थल के उद्घाटन मौके पर जिले के माननीय सांसद डॉ जावेद , माननीय विधायक इजराहुल हुसैन , अनुमंडल पदाधिकारी मो सहनवाज अहमद नियाजी ,जिला सूसुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रणजीत कुमार , सिविल सर्जन डॉ.श्री नंदन , डीआईओ डॉ.रफत हुसैन , डब्लू एच ओ के एस एम् ओ डॉ अमित कुमार राव ,  डीपीएम डॉ मुनाजिमा , जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन  पदाधिकारी शशि भूषण , साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog

पूर्णिया में अब तक 13 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं कोविड-19 से स्वास्थ्य

पूर्णिया जिले में 7 लाख 88 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी "दो बूंद जिंदगी की"

राजस्थान : पाली नगर में पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी हुए स्वस्थ, लौटे घर